रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा 2018 राधाष्टमी स्नान के साथ ही अब समाप्त हो गई है.यात्रा के दौरान मणिमहेश न्यास के माध्यम से प्रशासन ने कितना जमा खर्च किया है उस पर कार्य शुरू कर दिया.प्रशासन ने अबतक भरमाणी माता मंदिर,चौरासी परिसर व मणिमहेश में स्थापित किए गए दान पात्रों से दानराशी निकालने का कार्य शुरू कर दिया है.गत दिवस मणिमहेश सैक्टर में स्थापित दानपात्रों से एक लाख इकहत्तर हजार आठ सौ इकसठ रुपये की दान राशी एकत्रित की गई.जबकि अभी अन्य दान पात्रों से दानराशी निकाले जाने का कार्य चल रहा है.इससे पूर्व जन्माष्टमी स्नान के तुरन्त बाद भी दान पात्रों से दान की राशी निकाली गई थी जोकि तीन लाख के करीब थी.वहीं न्यास के माध्यम से डोनेशन क्लैक्शन सैंटर भी खोले गए हैं जहां पर न्यास को विफलता ही हाथ लगी है.भरमौर में स्थापित दो डोनेशन क्लैशन सैंटर से अब तक करीब छ: हजार रुपये की दान राशी ही एकत्रित हो पायी है.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि सभी दान पात्रों की दान राशी को एकत्रित करने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.उन्होंने कहा कि दानी सज्जनों से जितना हो सकता था उन्होंने उतना सहयोग दे दिया है जिसके लिए भरमौर न्यास उनका हार्दिक धन्यवाद करता है.उन्होंने कहा कि दान से प्राप्त राशी का दुरूपयोग नहीं होने दिया जाएगा.इस राशी से मणिमहेश यात्रियों की सुविधाओं के लिए कार्य किया जाएगा.