छतराड़ी घाटी शिवशक्ति मेलों के लिए हुई तैयार.

रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के तुरंत बाद शुरू होने वाले छतराड़ी मेलों का विशेष महत्व है.यह मेले अपनी धार्मिक आस्था व परम्पराओं को सहेजने के लिए जा वट ने जाते हैं तो वहीं इनका मणिमहेश यात्रा से सीधा सम्बन्ध होने के कारण यह देश भर में मशहूर हो रहे हैं.18 सितम्बर से शुरू हो रहे इन तीन दिवसीय मेलों के आयोजन के लिए शिवशक्ति मेला समिति पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रही है.मेला समिति सदस्य एवं शक्ति माता मंदिर पुजारी रवि शर्मा ने कहा कि कल सुबह देवी प्रतिमा को मणिमहेश के जल से स्नान करवा कर देवी का श्रृंगार किया जाएगा.जिसके बाद यहां खप्पर बुड्ढा जातर शुरू की जाएगी.रवि शर्मा ने कहा कि मेलों के दौरान हर शाम सांध्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.वहीं दोपहर के बाद होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूर्व खेलों का आयोजन किया जाएगा.उन्होंने कहा कि यह मेला जिला स्तरीय है जिसके लिए प्रशासन की ओर से भी व्यवस्थाएं सी जाती हैं.

कल से शुरू हो रहे शिवशक्ति मेलों के लिए छतराड़ी घाटी के आसपास की आधा दर्जन पंचायतों के लोग इस अवसर के लिए कई दिनों से तैयारियां कर रहे हैं.लोग मेले के दौरान खरीदारी ही नहीं करते बल्कि इस दौरान होने वाले पारम्परिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं.जिसके लिए उन्होंने अपने पारम्परिक लिबास व आभूषणों को साफ सुथरा व आकर्षक बनाया है.