परम्पराओं से परे शिव चेले का संदेश,स्वच्छता में महादेव.

रोजाना24,चम्बा :- देश को स्वच्छ बनाने के लिए भगवान शिव के चेले ने परम्पराओं की जंजीरों को तोड़ दिया.भरमौर स्वच्छता अभियान को बढ़वा देने के लिए सचूईं गांव के शिव चेले धर्म चन्द ने भरमौर बाजार में सफाई अभियान चला रहे सफाई कर्मियों से झाड़ू लेकर सड़क साफ करने लग गए.

उनके झाड़ू लगाने में विशेषता यह थी कि वे उस वक्त राधाष्टमी स्नान के लिए मणिमहेश जा रहे थे.और उस समय वे देव वेशभूषा में थे.इस वेशभूषा के दौरान वे देव वस्त्रों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हैं.धर्म चंद ने कहा कि स्वच्छता भी धर्म है हिमाचल प्रदेश इतना साफ स्वच्छ था कि देवता  कि देवी देवता यहीं निवास करते थे इसी लिए हिमाचल को देव भूमि कहा जाता है.लेकिन पिछले कुछ दशकों से यहां जनसंख्या वृद्धि के साथ साथ यहां कचरा व गन्दगी भी बढ़ी है.गन्दे माहौल में ‘महादेव’ नहीं रह सकते इसलिए हिमाचल को देव भूमि बनाए रखने के लिए हम सब को मिलकर इसे स्वच्छ बनाना चाहिए.इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सफाई ऊंचे औहदे पर बैठा व्यक्ति कर रहा है या समाज के निचले वर्ग का सामान्य व्यक्ति.शिव चेले को झाड़ू लगाते देख अन्य लोगों की भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है.