रोजाना24,चम्बा :- बीती रात भरमौर के निचले भागों मे भारी वर्षा हुई.इस दौरान यहां पहाड़ियों पर भी हल्का हिमपात हो गया.मणिमहेश कैलाश,के अलावा इससे कम ऊंचाई की पहाडि़यों कुगति व चोबिया की पहाडियों पर भी हल्का हिमपात हो गया.हिमपात के कारण क्षेत्र में सुबह का तापमान दस डिग्री सैंटीग्रेड से नीचे पहुंच गया.इस दौरान मणिमहेश यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान जीवनोपयगी सामान साथ रखें.बच्चों व बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहना कर रखें.उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में बचाव दल या भरमौर स्थित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं 01895 225026 व 225027 पर सूचना दें.
उन्होंने कहा कि भरमौर हैलिपैड से हैलीकॉप्टर उड़ाने पुन: शुरू हो गई हैं.यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.