भरमौर में आज मनाई जा रही है बड़ी जातर.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में आज बड़े मेले का आयोजन किया जा रहा है.मेले में हजारों स्थानीय लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए मुख्यालय पहुंच रहे हैं.भरमौर क्षेत्र के दूर दराज के भागों बजोल,क्वारसी,होली सांह,उलांसा,रणुहकोठी,कूंर,छतराड़ी,औरा,तुन्दाह,बड़ग्रां,कुगति,चोबिया आदि पंचायतों से सुबह ही बसों, निजि वाहनों व टैक्सियों के माध्यम से भरमौर पहुंच रहे हैं.दोपहर तक चौरासी परिसर में करीब तीन हजार लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई है जिसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

ग्राम पंचायत प्रधान भरमौर सलोचना कपूर ने कहा कि देव जातर दोपहर बाद तीन बजे मंदिर से शुरू होकर परिसर के कला मंच पर पहुंचेगी.मुख्य छड़ी कर हरी राम व छज्जू राम शर्मा प्रचीन देव छड़ियों को मदिर के गर्भगृह से चौरासी मंदिर के कला मंच तक पहुंचाएंगे.जहां स्थानीय गद्दी समुदाय के महिला पुरुष देव वाद्ययंत्रों की धुनों पर लोक नृत्य करेंगे.यह कार्यक्रम शाम सात बजे तक चलेगा.पंचायत प्रधान ने कहा कि पारम्परिक परिधान में पहुंचने वाले महिला पुरुषों को पंचायत सम्मानित करेगी.