रोजाना24,चम्बा :- भरमौर पांगी के विधायक जयालाल कपूर के कड़े तेवरों के बाद मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रियों के वाहनों से लिया जा रहा सुविधा शुल्क जिला प्रशा़सन ने बंद कर दिया है.यात्री वाहनों से सुविधा के नाम पर लिए जाने वाले शुल्क पर यात्रियों के साथ साथ भरमौर क्षेत्र के लोगों में बहुत रोष था.वहीं स्थानीय विधायक ने तो किसी भी प्रकार का शुल्क न लिए जाने की घोषणा भी कर दी थी.लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन ने कलसुई नामक स्थान पर बैरियर लगा कर यात्री वाहनों से विभिन्न दरों पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया था.जिला प्रशासन के इस फैसले से विधायक जिया लाल उखड़ गए आज उन्होंने कलसुईं में लगे बैरियर पर शुल्क वसूल रहे अधिकारी कर्मचारियों को शुल्क न वसूलने की हिदायत देते हुए थोडे तल्ख हो गए.विधायक के मिजाज में गर्मी देख अधिकारियों ने जिलाधीश चम्बा को सूचित किया.
बैरियर स्थल पर विधायक के पक्ष में सैकड़ों यात्री व स्थानीय लोग भी खुलकर सामने आ गए.जिसके बाद जिलाधीश हरिकेश मीणा व विधायक जियालाल ने थोड़ी देर बैठकर समस्या का समाधान निकाला और यात्री वाहनों से सुविधा शुल्क वसूली पर रोक लगा दी गई.
उपायुक्त हरिकेष मीणा ने शुल्क बंद करने की पुष्टि करते हुए कहा कि वाहनों व यात्रियों का पंजीकरण बदस्तूर जारी रहेगा.
उधर विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि लोगों की समस्याओं को समझना व निपटाने के फैसले लेना जन प्रतिनिधि का कार्य है जिसे वे हर हालत में निपटाएंगे. शिव भूमि सेवा दल के पंजीकरण केंद्र के बंद करवाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जब मुफ्त में वाहन व यात्री पंजीकरण करने के लिए तैयार है तो खडा़मुख में वाहनों व यात्रियों को पंजीकरण के लिए दुबारा रोकना ट्रैफिक जाम करने जैसा है.इसलिए खडा़मुख के पंजीकरण केंद्र को बंद करवा दिया गया है.इस सेवा दल के सदस्यों से किसी दूसरे कार्य पर सेवा ली जाएगी.