अधिकारियों की नजर में पंचायत समिति की बैठक ‘समय की बरबादी’ !

चम्बा -: भरमौर विकास खंड की पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक आज लघु सचिवालय में आयोजित की गई.बैठक में क्षेत्र के विधायक पहुंचे,अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भी पहुंचे लेकिन जिन अधिकारियों पर विकास कार्यों का सीधा सम्बंध है वे बैठक में पहुंचे ही नहीं.वैसे भी यह पहली बार नहीं था कि अधिकारियों ने पंचायत समिति की बैठक से किनारा किया हो.अधिकारी पिछले कई वर्षों से पंचायत समिति की बैठकों को नजरंदाज करते आए हैं.अधिकारियों की इस हरकत से पंचायत समिति सदस्य भी खासे नाराज हैं.दूसरे शब्दों में कहें तो बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति समिति सदस्यों को अपमानित करती महसूस होती है.लगभग हर बैठक बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही करने की हुंकार भरी जाती है.और अगली बैठक तक फिर सबकुछ भूल जाते हैं.

आज हुई बैठक में भी जब अधिकारियों को नादारद पाया तो विधायक का पारा चढ़ गया.उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर को अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि जब बैठक में अधिकारी ही नहीं पहुंचेंगे तो वे आम लोगों की समस्याओं को कैसे समझेंगे जिन्हें पंचायत प्रतिनिधि इस बैठक में रखेंगे.उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि आगामी बैठकों में सभी विभागों से अधिकारी बैठक में पहुंचने चाहिए.

बैठक में पिछली बैठक के निर्णयों की समीक्षा व आय व्यय का लेखा जोखा पेश किया गया.बैठक अध्यक्षता नीलम ठाकुर ने की.