चम्बा -: भरमौर का डाकघर नहीं अपडेट,स्पीड पोस्ट जैसी सेवाएं हैं बंद.
भरमौर मुख्यालय स्थित डाकघर की सेवाएं इन दिनों बीसवीं शताब्दी के समय जैसी बनी हुई हैं.दो माह पूर्व पूरे उपमंडल में मात्र इस डाकघर में स्पीड पोस्ट,रजिस्ट्रड पत्र व पार्सल बुकिंग जैसी सेवाएं आसानी से मिल जाती थीं.उसके बाद विभाग ने इसे अपडेट करने के लिए एसएपी प्रणाली के साथ जोड़ा गया.लेकिन डाकघर की सेवाएं अपडेट होने के बजाए पुरानी सेवाएं भी ठप्प हो गईं.विभागीय सूत्रों के अनुसार एक सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण यह समस्या उत्पन हुई है जिसे ठीक करने के लिए डाक अधीक्षक चम्बा को सूचित किया गया है.स्पीड पोस्ट,रजिस्टर्ड पत्र व पार्सल बुकिंग जैसी सेवाएं बंद होने के कारण सबसे अधिक समस्या युवाओं को रोजगार आवेदन पत्र प्रेषित करने की है.एक माह से बंद पड़ी इस सेवा के संदर्भ में डाक अधीक्षक चम्बा यशपाल सिंह ने कहा कि कल मंगलवार को सॉफ्टवेयर तकनीशियन को भरमौर भेजकर समस्या को सुलझाया जाएगा.