चम्बा -: जन्माष्टमी पर्व से भरमौर में शुरू होने वाले नौ दिवसीय मेलों के दौरान चौरासी मंदिर परिसर में लगने वाली अस्थाई दुकानों के प्लॉटों की नीलामी 19 अगस्त को ग्राम पंचायत भरमौर कार्यालय में होगी.जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान सलोचना कपूर व सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चौरासी मंदिर परिसर में अस्थाई दुकानों के लिए प्लॉट आबंटन प्रक्रिया सुबह दस शुरू कि जाएगी.ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष यह नीलामी की जाएगी.दुकानें लगाने की अनुमति 2 सितम्बर से 22 सितम्बर 2018 तक की अवधि के लिए होगी.
गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र की विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर स्थित चौरासी मंदिर परिसर में स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा मेलों का आयोजन किया जाता है.जन्माष्टमी से शुरू होने वाले यह मेले लगातार नौ दिनों तक भिन्न देवताओं के नाम पर आयोजित होते हैं.इस दौरानयहां अस्थाई दुकानें लगाई जाती हैं.पंचायत इन दुकानों के लिए प्लॉटों की निशानदेही कर नीलामी करती है.जिससे प्राप्त राजस्व से पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक हित के विकास कार्यों को अंजाम देती है.