स्वास्थ्य विभाग ने 106 लोगों का जांचा स्वास्थ्य,35 की रक्त जांच.

रोजाना24, चम्बा -: भरमौर विस के लिए छतराड़ी पंचायत में आयोजित हुए जनमंच कार्यक्रम में 106 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई.लोगों की ज्यादा भीड़ भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविरों मे ही दिख रही थी.जिसमें आयुर्वेदिक शिविर में भी छप्पन लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया.खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य जांच करवाने वाले लोगों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई हैं.शिविर में 35 लोगों की ब्लड शुगर व हीमोग्लोबिन के लिए रक्त जांच भी की गई.6 लोगों की दन्त जांच की गई तो 4 लोगों को दिव्यांग प्रमाण जारी किए गए.

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अश्वनी शर्मा ने कहा कि गम्भीर रूप से बीमार लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा के लिए रैफर किया गया है.वहीं आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान के प्रभारी एसएस राणा ने कहा कि लोगों का झुकाव आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की ओर मुड़ रहा है.आज के जन मंच कार्यक्रम 56 लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली से उपचारित कर उन्हें दवाइयां दी गई हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि छतराड़ी स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में पिछले तीन माह से कोई चिकित्सक नहीं है जिस कारण लोगों को उपचार के लिए चम्बा के क्षेत्रीय अस्पताल जाना पड़ता है.