चम्बा – : राजकीय उच्च विद्यालय बड़ग्रां में बैग फ्री दिवस पर बच्चों को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के बारे में व्यवहारिक जानकारी दी गई.स्कूल के अध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि स्कूल में बने चार सदनों को चार वार्ड मान कर सभी वार्डों से उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए.एसएमसी पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों की भूमिका अदा की.मतदान के लिए प्रधान उप प्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए अलग अलग रंग के बैलेट पेपर तैयार किए गए.निष्पक्ष व गुप्त मतदान प्रणाली को अपनाते हुए मतदान बूथ बनाए गए जहां स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने नेता के समर्थन में मतदान किया.
चुनाव सम्पन्न होने पर मतदान अधिकारियों ने मतगणना कर विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.चुनाव में प्रधान पद के लिए नवम कक्षा के अरुण कुमार ने जीत हासिल की.उप प्रधान पद का चुनाव इसी कक्षा की प्रिया कुमारी ने भारी बहुमत से जीता.वार्ड सदस्य के लिए गांधी सदन के श्याम कुमार,सुभाष सदन के बाली राम,टैगोर सदन के भीली देवी,लक्ष्मी सदन की अनीता देवी को चुना गया.
अनिल कुमार ने कहा कि स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक स्तर में सुधार हो रहा है.