ट्रैफिक समस्या में एनसीसी के स्वयंसेवक करेंगे पुलिस की मदद.

इस वर्ष मिंजर मेले के दौरान चंबा में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 15/15 लड़के व लड़कियों का चयन किया गया है.स्वयंसेवक के रूप में यह कैडेट पुलिस बल के साथ मिल कर ट्रेफिक ड्यूटी करेंगे I इस कार्य के लिए स्वयंसेवक कैडेट को यातायात से संबन्धित कार्यप्रणाली के बारे विस्तृत रूप से बताया गया है I इन कैडेट से एक दिन में 3 घंटे यातायात संबन्धित ड्यूटी ली जाएगी I राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के इन स्वयंसेवकों को चंबा पुलिस द्वारा प्रशंसा पत्र से भी नवाजा जाएगा I स्वयंसेवकों के लिए यह अनुभव बहुत मूल्यवान रहेगा तथा इन्हें भविष्य में यातायात सुरक्षा के प्रति ज़िम्मेवार नागरिक बनाने में भी मदद करेगा I

लोगों का कहना है कि चम्बा पुलिस का यह प्रयोग मिंजर मेले के दौरान अगर सफल रहता है तो इसे मणिमहेश यात्रा के दौरान भी आजमाया जाना चाहिए.इससे एनसीसी कैडेट को नया सीखने को मिलेगा तो वहीं पुलिस पर पड़ने कार्यबोझ की समस्या में कमी आएगी.जिससे पुलिस कर्मी मणिमहेश यात्रा ड्यूटी के दौरान महसूस करने वाले मानसिक तनाव से भी मुक्त रहेंगे.