चंबा के सरोल में बनेगी सवा दो करोड़ की कुक्कुट हैचरी, कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने किया शिलान्यास

चंबा के सरोल में बनेगी सवा दो करोड़ की कुक्कुट हैचरी, कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने किया शिलान्यास

चंबा। हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने रविवार को चंबा विधानसभा क्षेत्र के सरोल में लगभग ₹2.25 करोड़ की लागत से बनने वाली कुक्कुट हैचरी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिला चंबा को विकास की दृष्टि से विशेष प्राथमिकता दे रही है, और यह हैचरी उसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। इस मौके पर पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी व चंबा के विधायक नीरज नैय्यर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

✅ चंबा की पहली हैचरी, बाहरी निर्भरता होगी समाप्त

मंत्री ने बताया कि इस हैचरी के बनने से जिला के पशुपालकों और किसानों को उच्च गुणवत्ता, रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले शुद्ध नस्ल के चूजे स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगे। वर्तमान में जिले को चुजों की आपूर्ति सुंदरनगर स्थित हिम हैचरी से की जाती है, जिसकी सीमित क्षमता के चलते मांग पूरी नहीं हो पाती।

अब सरोल की यह हैचरी हर वर्ष 2,50,000 चुजों का उत्पादन करेगी, जिससे न केवल चंबा बल्कि कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना जैसे पड़ोसी जिलों को भी लाभ मिल सकेगा।

🐔 कुक्कुट पालन से बढ़ेगा ग्रामीण स्वरोजगार

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि कुक्कुट पालन आज के समय में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं के लिए एक उपयुक्त स्वरोजगार का माध्यम है, जिसे पारंपरिक कृषि के साथ सहजता से जोड़ा जा सकता है। सरकार इस दिशा में कृषि और पशुपालन को व्यवसाय के रूप में विकसित करने पर जोर दे रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के तहत किसानों से मक्की ₹40/किलो, गेहूं ₹60/किलो और हल्दी ₹90/किलो की दर से खरीदी जा रही है। इससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और उपभोक्ताओं को प्राकृतिक खाद्य उत्पाद प्राप्त होंगे।

📊 परियोजना की विस्तृत जानकारी

उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. मुंशी राम कपूर ने बताया कि हैचरी परियोजना पर कुल अनुमानित लागत ₹2.25 करोड़ है। इसके निर्माण से जिले की वार्षिक चूजा आपूर्ति क्षमता में चार गुना तक वृद्धि हो जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में प्रदेश में केवल नाहन (सिरमौर) और सुंदरनगर (मंडी) में हैचरी केंद्र हैं, जो सभी जिलों को सप्लाई करते हैं। सरोल की हैचरी इन केंद्रों पर दबाव कम करने में भी मददगार साबित होगी।

🗣️ विधायक नीरज नैयर की मांगें

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक नीरज नैयर ने चंबा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी और निम्न मांगें रखीं:

  • भनौता भेड़ फार्म के कार्यों के लिए ₹12 लाख की अतिरिक्त राशि
  • चंबा पशुपालन कार्यालय के मीटिंग हॉल के कार्यों के लिए ₹5 लाख
  • मंगला, रजेरा और सरोल के पशु औषधालयों के स्तरोन्नयन की मांग

इन सभी मांगों को कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने निकट भविष्य में पूरा करने का आश्वासन दिया।

🧑‍🤝‍🧑 कार्यक्रम में अनेक अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, चंबा के विधायक नीरज नैय्यर, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. अजय सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार, अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।