शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा प्रहार: अश्विनी भवन से युवती सहित चार गिरफ्तार, 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद

शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा प्रहार: अश्विनी भवन से युवती सहित चार गिरफ्तार, 11.5 ग्राम चिट्टा बरामद

राजधानी शिमला में नशे के बढ़ते खतरे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज हो रहा है। स्पेशल सेल शिमला की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवाओं को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है, जिनमें एक युवती भी शामिल है। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था के लिए गंभीर संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि नशे का जाल अब युवतियों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है।

अश्विनी भवन में गुप्त सूचना पर छापा

यह छापेमारी 13 मई को बालूगंज थाना क्षेत्र के हयूं गांव स्थित अश्विनी भवन में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां नशे का लेन-देन हो रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही स्पेशल सेल की टीम ने तत्काल दबिश दी और मौके से चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  • रजत शर्मा (21 वर्ष) निवासी मंडी
  • स्मृति ठाकुर (23 वर्ष) निवासी ठियोग
  • विनय चौहान (32 वर्ष) निवासी जुब्बल
  • अभिषेक वर्मा (26 वर्ष) निवासी देवनगर, कसुम्पटी

सभी आरोपी वर्तमान में शिमला में किराए के मकानों में रह रहे थे

11.520 ग्राम चिट्टा बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस जांच के दौरान चारों आरोपियों के पास से कुल 11.520 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने तुरंत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह नशा कहां से खरीदा गया, किन लोगों से संपर्क में थे और शिमला तक पहुंचने का नेटवर्क क्या था।

पहले भी युवती सहित तीन गिरफ्तार

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब एक दिन पहले भी बालूगंज थाना क्षेत्र से तीन लोग चिट्टे के साथ पकड़े गए थे, जिनमें एक 19 वर्षीय युवती भी शामिल थी। इन मामलों से यह स्पष्ट हो रहा है कि चिट्टा अब शिमला में युवाओं तक बहुत आसानी से पहुंच रहा है, और महिलाओं की भागीदारी भी तेजी से बढ़ रही है।

एसपी शिमला का सख्त संदेश

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, “शहर में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी है और ऐसे मामलों में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार गश्त पर हैं और नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है।”