पुलिस अधीक्षक चम्बा ने भरमौर में महिलाओं के प्रति अपराधों के बारे में किया जागरूक.

चम्बा -: हि प्र पुलिस अधीक्षक चम्बा मोनिका भटुंगरू ने आज जनजातीय क्षेत्र भरमौर में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों व नशे के नुक्सान के प्रति सचेत किया.रावमापा भरमौर के प्रांगण में मौजूद स्कूली छात्राओं,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,व महिला मंडल सदस्याओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का संविधान महिला व पुरुषों को एक समान अधिकार प्रदान करता है.इसलिए महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें.अगर किसी महिला के प्रति किसी प्रकार उत्पीड़न का मामला सामने आता है तो फिर उसके विरुद्ध आवाज उठाने की जिम्मेदारी मात्र उसी महिला या उसके परिवार की ही समाज के हर व्यक्ति को महिला उत्पीड़न को रोकने के प्रयास करने होंगे.उन्होंने कहा कि नशा केवल पुरुषों के लिए नुक्सानदेह नहीं बल्कि नशे के प्रभाव में युवक कई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं इसलिए अपने आस पड़ोस में किसी भी प्रकार के नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस को सूचित करें.ऐसे मामलों में पुलिस सूचना देने वालों के नाम भी सार्नवजनिक नहीं करती.

इस अवसर पर ‘सलाम चम्बा’ कार्यक्रम के तहत पुलिस जवानों ने नशे के दुष्परिणामों पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई.

इस जारूकता शिविर में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह,प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क,प्रकाश चंद भारद्वाज,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ज्ञान सिंह ठाकुर,रंजीत शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.