सामुदायिक अभियान में डीपीएफ द्रूणी में एक हजार एक सौ बीस पौधे रोपे गए.

चम्बा -: वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सियूंर के डीपीएफ द्रूण में आज पौधरोपण किया गया.

वन परिक्षेत्र अधिकारी रामलोक ठाकुर की अगुआई में पंचायत के महिला मंडल,युवक मंडल,स्वयं सहायता समुह,स्कूली बच्चों व वन विभाग के कर्मचारियों ने इस अभियान को अंजाम दिया.इस दौरान वान,कैल,चूली के कुल एक हजार एक सौ बीस पौधे रोपे गए.पौधरोपण अभियान में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों व अन्य स्वयं सेवियों को सम्बोधित करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि पौधे रोप देने भर से हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हुई बल्कि अब जिम्मेदारी इन्हें पालने की भी है.आपके अपने हाथों से होने गए पौधों को पशुओं से व आग से बचाना भी हम सबका निजि दायित्व है.उन्होंने कहा कि जब भी किसी को वक्त मिलता है तो वे इन पौधों को सींचते भी रहें.इस पौधरोपण में पांच हैक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया जा रहा है.