डलहौजी, चंबा | हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डलहौजी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। बीती रात खैरी पुल पर नाकाबंदी के दौरान एक बख्तरबंद ट्रक से 102 पेटियां अवैध शराब बरामद की गईं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि चंबा के चोहड़ा क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी खेप पहुंचाई जा रही है। इसी के चलते डलहौजी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने खैरी पुल पर रात करीब 1:30 बजे नाकाबंदी की। निर्धारित समय पर जब संदिग्ध ट्रक पुल पर पहुंचा, तो उसे तुरंत रोका गया और तलाशी ली गई।
शराब की बरामदगी
ट्रक की तलाशी के दौरान जो सामान बरामद हुआ, वह चौंकाने वाला था:
- 49 पेटियां देसी शराब (ऊना नंबर वन),
- 15 पेटियां अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग),
- 38 पेटियां अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल), कुल मिलाकर 102 पेटियों में अवैध शराब भरी हुई थी, जिसे ट्रक कंटेनर में छुपाकर ले जाया जा रहा था।
चालक गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस ने मौके से कार्तिक ठाकुर पुत्र नंद किशोर, निवासी रझूं, तहसील धीरा, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। “हमें पहले से जानकारी थी कि ट्रक के माध्यम से चंबा में नशे की खेप लाई जा रही है, इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई।” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।