दिनांक 10/07/2018 को एक उदघोषित अपराधी चमन लाल सपुत्र प्रेम दास गाँव कोटली डाकघर बीड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा को चंबा पुलिस के PO Cell द्वारा गाँव माछीयाल तहसील जोगिन्द्र्नगर, जिला मंडी मे पकड़ लिया गया है जिसे मुकदमा नंबर 14/17, 15/17, 16/17, पुलिस थाना भरमौर, जेर धारा 138 NIA मे अदालत JMIC चंबा द्वारा दिनांक 26/04/2018 को उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था I उपरोक्त अपराधी को पकड़ने के लिए चंबा पुलिस का PO Cell काफी समय से उसके पीछे लगा हुआ था जो वार वार अपनी जगह बदल रहा था और पिछले डेढ़ साल से अपने घर भी नहीं गया I पिछले रविवार (दिनांक 08/07/2018) को PO Cell चंबा को उदघोषित अपराधी के वारे मे गुप्त सूचना मिली यह अपराधी बैजनाथ के बीड़ मे कहीं छुपा हुआ है I सूचना मिलते ही PO Cell चंबा बैजनाथ के लिए रवाना हुआ लेकिन तब तक वह वहाँ से भाग चुका था I इसके बाद PO Cell चंबा ने उसका पीछा करना शुरू किया व बैजनाथ से बीड़, एहजू, जोगिन्द्र्नगर, सुंदरनगर से मंडी तक उसका पीछा किया और अन्ततः उसे उपरोक्त माछीयाल से गिरफ्तार करके चंबा लाया गया I इसके अलावा शिकायतकर्ता – 01 राकेश कुमार सपुत्र श्री गोहीया राम गाँव व डाकघर गुलेठ उपतहसील होली जिला चंबा, 02 महेंद्र सिंह सपुत्र श्री प्रताप चंद गाँव ब्ंतोह डाकघर गुलेठ उपतहसील होली जिला चंबा ने बताया कि वर्ष 2015 मे पुलिस भर्ती होने के लिए उनसे उपरोक्त उदघोषित अपराधी ने क्रमश: 3 लाख व 4 लाख रुपये लिए थे I परंतु न तो उपरोक्त दोनों लड़के भर्ती हुए और न ही उनके पैसे वापिस किए I जिस कारण दोनों लड़कों ने उपरोक्त चमन लाल को पकड़ लिया और अपने पैसे बापिस मांगे जिस पर उपरोक्त चमन लाल ने दोनों लड़कों को बैंक चेक दिये जो बाद मे Bounce हो गए । जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ जेर धारा 138 NIA मे मुकदमा दर्ज हुए थे । उपरोक्त अपराधी को आज दिनांक 11/07/2018 मे अदालत जनाव JMIC चंबा मे पेश किया गया जहाँ उपरोक्त उदघोषित अपराधी चमन लाल को 03 दिन (दिनांक 13/07/2018) तक की पुलिस हिरासत मे भेजा गया I