सिरमौर में 5 दिन में दो हत्याएं: पांवटा साहिब में बहू ने सास की पीट-पीटकर की हत्या, नौहराधार में खेतों के झगड़े ने ली जान

सिरमौर में 5 दिन में दो हत्याएं: पांवटा साहिब में बहू ने सास की पीट-पीटकर की हत्या, नौहराधार में खेतों के झगड़े ने ली जान

सिरमौर, हिमाचल प्रदेश – सिरमौर जिले से लगातार सामने आ रहे दो हत्या मामलों ने जिले में सनसनी फैला दी है। बीते पांच दिनों में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई। एक घटना पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र से है, जबकि दूसरी नौहराधार से सामने आई है।

बहू ने सास की चारपाई से टकराकर ली जान

जानकारी के अनुसार, पांवटा साहिब के माजरा थाना अंतर्गत बंगाला बस्ती कटा पत्थर सुरजपुर निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सास बानो देवी जब उसके घर आई थी, तो झोपड़ी के सामने रहने वाली बोकडी देवी, जो कि उसकी पत्नी है, से बहस हो गई।

बहस इतनी बढ़ गई कि बोकडी देवी ने बानो देवी का सिर लोहे की चारपाई के किनारे से दे मारा। बानो देवी नीचे गिर गई, लेकिन इसके बाद भी बहू ने उस पर हमला जारी रखा। गंभीर चोटें लगने के बाद बानो देवी बेहोश हो गईं और कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई

घटना की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बोकडी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

नौहराधार में खेत के झगड़े में मौत

इससे पहले, 15 अप्रैल को नौहराधार में बलवंत सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जो कि 12 अप्रैल को खेतों में हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल हो गया था। झगड़ा गांव के ही युवक के साथ हुआ था। बलवंत सिंह को PGI चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

गौर करने वाली बात यह है कि बलवंत सिंह के घर में 18 अप्रैल को उसकी भतीजी की शादी थी, लेकिन शादी से ठीक तीन दिन पहले परिवार को यह दुखद घटना झेलनी पड़ी।

कानून-व्यवस्था पर सवाल

इन दोनों हत्याओं ने सिरमौर जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही घरेलू हिंसा और ग्रामीण विवादों ने सामाजिक तानेबाने को हिला कर रख दिया है।

पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई है और प्रशासन से कानून व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।