हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अब 133 मेडिकल टेस्ट पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध होंगे। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) द्वारा इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें यह बताया गया है कि किन टेस्टों की लागत सरकार वहन करेगी और किनके लिए मरीजों को नाममात्र शुल्क देना होगा। इस निर्णय से प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच और पारदर्शिता दोनों में सुधार होगा।
🔬 133 टेस्ट रहेंगे पूरी तरह फ्री
एनएचएम और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही Free Diagnostics Services Initiative के तहत दिल की बीमारियों से संबंधित सभी जरूरी टेस्ट, खून की जांच, यूरिन टेस्ट, डेंगू टेस्ट, एचआईवी, आयरन, कैल्शियम, कोलेस्ट्रॉल, बिलरूबिन, SGPT, SGOT, HDL, LDL, VLDL जैसे महत्वपूर्ण टेस्ट अब आमजन के लिए बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होंगे।
🧾 ये टेस्ट अब होंगे सशुल्क
हालांकि, कुछ विशेष जांचों के लिए अब नॉमिनल चार्ज देना अनिवार्य कर दिया गया है। जोनल अस्पताल धर्मशाला में लागू सरकारी दरों के अनुसार:
- अल्ट्रासाउंड: ₹150
- ईसीजी (ECG): ₹40
- डेंटल एक्स-रे: ₹60
पूर्व में ये सेवाएं भी निशुल्क थीं, लेकिन अब इन्हें शुल्क आधारित कर दिया गया है, हालांकि कुछ विशेष वर्गों को इसमें छूट दी जाएगी।
🎯 छूट पाने वाले वर्ग
नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार, निम्नलिखित वर्गों के लिए अल्ट्रासाउंड, ईसीजी व डेंटल एक्स-रे भी नि:शुल्क रहेंगे:
- 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग
- 1 दिन से 11 माह तक के नवजात और शिशु
- गर्भवती महिलाएं
📢 राज्य भर के सभी CMO को जारी हुई अधिसूचना
NHM हिमाचल प्रदेश ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि 133 फ्री टेस्ट्स के अलावा अन्य सशुल्क टेस्टों की जानकारी मरीजों को दी जाए, और यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी दरों के अनुसार ही शुल्क लिया जाए।
💬 क्या बोले अधिकारी?
जिला कांगड़ा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया, “सरकारी अस्पतालों में अब सिर्फ अल्ट्रासाउंड और ईसीजी के लिए मामूली शुल्क लिया जाएगा। बाकी सभी 133 टेस्ट नि:शुल्क ही रहेंगे। इसका उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना है।”
उन्होंने यह भी बताया कि कृष्णा लैब के साथ NHM का MOU होने के कारण एक्स-रे टेस्ट भी मुफ्त ही रहेंगे।
📌 उपलब्ध नि:शुल्क टेस्ट्स में शामिल प्रमुख जांचें:
- दिल से जुड़ी सभी जांचें
- कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल (HDL, LDL, VLDL)
- डेंगू NS1, IgG/IgM
- एचआईवी
- यूरिन टेस्ट
- आयरन, कैल्शियम लेवल
- लिवर फंक्शन टेस्ट (SGPT, SGOT, Bilirubin)
- एसिड बेस बैलेंस व यूरिक एसिड
- सीबीसी, ब्लड शुगर इत्यादि
🔍 स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता की ओर कदम
राज्य सरकार का यह कदम खासतौर पर गांवों और दूरदराज़ के इलाकों में रहने वाले लोगों को सस्ती व प्रभावी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है। इससे न केवल मरीजों को समय पर जांच कराने में सहायता मिलेगी, बल्कि निजी लैब्स के अनावश्यक खर्च से भी राहत मिलेगी।