कैसे हुआ चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर यातायात बहाल ?

चम्बा -: भारी भूस्खलन के कारण करीयां के पास अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए पर यातायात बहाल कर दिया गया है.बीती रात इस स्थान पर भूस्खलन हुआ था जिसकी चपेट में एक घर भी आ गया है.घर पर चट्टानें गिरने के कारण इसे काफी नुक्सान हुआ है.जिसपर लोगों ने काफी हो हंगामा किया.लोगों ने एनएचएआई पर आरोप लगाया कि इस स्थान पर भूस्खलन की सम्भावना काफी समय से बनी हुई थी.जिसके बारे में प्राधिकरण को सूचित कर स्थाई हल निकालने की मांग की गई थी लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हीउनकी सम्पत्ति को नुक्सान हुआ है इसलिए जब तक उनकी सम्पत्ति को हुए नुक्सान का मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक सड़क मार्ग को खोलने का कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा.

घटना स्थल पर बढ़ते विवाद के कारण मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.अधिकारियों ने पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर कार्य शुरू किया.