बरसात का कहर….मकान के तले से खिसकी जमीन.

चम्बा-: बड़ग्राम में दरकी जमीन रास्ता ढहा,एक मकान को बना गिरने का खतरा.

क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से भरमौर क्षेत्र के बड़ग्रां पंचायत के लिए सड़क मार्ग तो अवरुद्ध हुआ ही है वहीं पंचायत के कुठार गांव में सौजी राम पुत्र होडी राम के घर के पास से गुजरता रास्ता भूस्खलन के कारण ढह गया.डंगा खिसकने के कारण सौजी राम के घर की दीवारों में दरारें आ गईं हैं.ग्राम पंचायत बड़ग्राम के प्रधान कारन सिंह कपूर ने कहा कि घटना की सूचना नायब तहसीलदार फकीर चंद को भेज दी गई है.उन्होंने प्रशासन से गांव में हुए नुक्सान का आकलन कर मुरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है.

उधर इस बारे में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग को क्षेत्र में वर्षा से हुए नुक्सान का आकलन तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि राहत कार्य तुरंत शुरू किए जा सकें.