बिना लिखित शिकायत के नहीं हटाएंगे करंट भरी बिजली की तारें – सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भरमौर.

चम्बा-: हादसे को न्योता दे रही बिजली की हाई टेंशन तारें…सहायक अभियंता बोले लिखित शिकायत पर हटेंगी.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के मलकौता गांव में विद्युत तारें किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं.गांव के पास बगीचों के ऊपर से गुजरती विद्युत तारों में से कुछ तारें बगीचे में लटकी हुई हैं.विद्युत तारों के बगीचे में लटकने के कारण लोग अपने खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं.यह तारें काफी अर्से से यूं ही झूल रही हैं.गांव के लोग कई बार विभागीय अधिकारी को इस संदर्भ में सूचित कर समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं.लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.बल्कि विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने तो यहां तक कहा कि उन्हें कौन सी लाईन कहां लटकी है उन्हें इस बारे में उन्हें कोई पता नहीं है.अगर ऐसी समस्या है तो कार्यालय में लिखित शिकायत करें जब तक लिखित शिकायत नहीं होगी तब तक वे कुछ नहीं कर सकते.

गौरतलब है कि करंट भरी बिजली की तारें कई महीनों से बगीचों में लटकी लोगों के लिए खतरा बनी हुई हैं लेकिन वभागीय अधिकारी ने शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही करना जरुरी नहीं समझा.जबकि बिजली की तारों को  सुरक्षित दूरी पर रखने की जिम्मेदारी विभाग की है .जिसके लिए कर्मचारियों व अधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण करना अनिवार्य है.वहीं बिजली खराब होने की दशा में विभाग को बजली मुरम्मत करने की भी जिम्मेदारी तय है.जिसके लिए उपभोक्ताओं से बिल के माध्यम से इलैक्ट्रीसिटी ड्यूटी के नाम से पैसे भी लिए जाते हैं.वहीं पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ने कहा कि विभाग को बार बार बताने के बावजूद तारों को नहीं हटाया जा रहा.विद्युत करंट के कारण कोई अनहोनी घटी तो विद्युत विभाग इसके जिम्मेदार होगा.उन्होंने प्रशासन से मामले में कार्यवाही करने की मांग की है.

इस संदर्भ में अधिशाषी अभियंता योगेश शर्मा ने कहा कि वे मामले की जांच की जाएगी.व विद्युत लाईनों को ठीक करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं.