विधायक के निर्देशों पर पुलिस ने आज चौरासी मंदिर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर लगाई लगाम.

चम्बा -: भरमौर मुख्यालय के चौरासी मंदिर मार्ग पर आज ठीक साढे नौ बजे पुलिस की टीम ने अवरोधक लगा कर वाहनों की आवाजाही रोक दी.ताकि स्कूल की जाने वाले बच्चों को कोई समस्या न हो.गौरतलब है कि क्षेत्र के विधायक ने गत दिवस भरमौर प्रशासन व पुलिस को उक्त मार्ग पर निजि वाहनो की आवाजाही सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए थे.क्योंकि इस दौरान बाजार से गुजरते इस संकरे सड़क मार्ग पर स्कूली बच्चों,स्थानीय लोगों,श्रद्धालुओं व पर्यटकों की भीड़ रहती है.वाहनों की आवाजाही के कारण अक्सर लोगों के साथ दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है.

भाजयुमो मंडलाध्यक्ष बंटी कपूर ने विधायक के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार किसी जनता का प्रतिनिधि ने आम जनता की सुरक्षा के साथ जुड़े मामले पर गम्भीरता से फैसला लिया है.उन्होंने कहा कि मात्र निजि वाहनों को प्रतिबंधित करने से पूरी समस्या हल नहीं होगी बल्कि इसके लिए मात्र एम्बूलैंस व वीवीआईपी वाहनों को ही अनुमति दी जानी चाहिए.भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने विधायक के इस फैसले पर आभार व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग से मांग की है कि इन निर्देशों की पालना मात्र एक दिन अथवा दिखावे के लिए न कर, पूरे वर्ष तक की जाए.