भरमौर में हिमपात !

भरमौर की पहाड़ियों पर हुआ हिमपात,तापमान छ: डिग्री के आसपास.जनजातीय क्षेत्र भरमौर में इन दिन अन जा ही वर्षा के कारण परेशानी बनी हुई है.बीती रात भी क्षेत्र में भारी वर्षा हुई है.वहीं ऊपरी ग्रामीण भागों में हल्का हिमपात होने के कारण तापमान में अचानक से गिरावट हो गई है.क्षेत्र के तापमान में गिरावट आने के कारण फसलों की बीजाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की सम्भावना है.मौसम विभाग के अनुसार कल मौसम साफ रहेगा.