चम्बा-: बादल फटने से औरा में करीब पचास लाख रुपये की सम्पति का हुआ नुक्सान.
बीती शाम औरा पंचायत में बादल फटने से क्षेत्र में भारी नुक्सान हुआ है.भारी वर्षा के दौरान लोगों रात भगवान से यह प्रार्थना करते हुए बिता दी कि यह वर्षा एक बुरा स्वप्न हो और सुबह कोई बुरी घटना देखने को न मिले.लेकिन प्रकृति कहर ने सुबह तक अपना काम कर दिया था.आज सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो सड़क व रास्ते टूटे हुए थे.पनिहार भूसंख्लन में दब चुका था.लोगों जब बीती शाम घर वापिस नहीं लौटे मवेशियों की तलाश शुरू की तो पता चला कि बहुत से मवेशी भारी वर्षा में बह कर मर गए हैं जिनमें से कुछ मवेशियों के शव औरा के पास नाले व खेतों में मिले.इसके अलावा लोगों के खेतों की फसल बह भी गई है.नायब तहसीलदार फकीर चंद ने कानून गो के साथ नुक्सान का आकलन किया है.जिसमें करीब पचास लाख रुपये की चल अचल सम्पति का नुक्सान आंका गया है.लोगों के खेत व दुकान,घरों सड़क को काफी नुक्सान हुआ है.
उपमंडलाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवारों को यथा सम्भव दी जाएगी.जिसके लिए राजस्व विभाग ने नुक्सान की जो रिर्पोर्ट पेश की है उसके अनुसार आठ पशु,घराट,गेहूंं व मक्की की फसलों,बनी हार,सड़क नलकों को नुक्सान हुआ है.रिपोरट के अनुसार शीघ्र ही राहत जारी की जाएगी.उन्होंने लो नी वि को तुरंत सड़क मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि इस भाग में रह रहे लोगों को अस्पताल तक पहुंचने अथवा अन्य आवश्यक कार्यों के लिए मुश्किलों का सामना न करना पड़े.वहीं सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि औरा पंचायत में पेयजल समस्या के निपटारे के लिए तुरंत व प्रभावी कदम उठाए.
बादल फटने से इन लोगों को हुआ नुक्सान :-
किशोरी लाल पुत्र रुजगारी निवासी औरा -एक गाय मृत व एक गाय लापता.
हुक्मी राम पुत्र चंद राम निवासी औरा – दो गाय मृत.
महिन्दर पुत्र संत राम निवासी औरा -एक बैल मृत.
तिलक राज पुत्र शिविया निवासी औरा – एक खच्चर लापता .
सुभाष चंद पुत्र रुजगारी निवासी औरा – दो भेड़ें लापता.
चिंग देवी पत्नी कौडू राम,निवासी छतराण – एक घराट क्षतिग्रस्त.