नूरपुर/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने डमटाल थाना क्षेत्र के भदरोया गांव में एक महिला तस्कर के घर छापेमारी कर 61 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। पुलिस ने आरोपी रजनी बाला उर्फ रज्जी पत्नी अक्षय कुमार निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
नशा तस्करी में संलिप्त महिला तस्कर पहले भी आ चुकी है गिरफ्त में
पुलिस ने 08 फरवरी 2025 को अभियोग संख्या 17/25 के तहत NDPS एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी रजनी बाला उर्फ रज्जी पहले भी नशा तस्करी के मामले में संलिप्त पाई जा चुकी है और इसके खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है।
पुलिस का अभियान जारी, नशा माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
पुलिस ने बताया कि हिमाचल में बढ़ते नशे के मामलों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। नूरपुर पुलिस ने बीते कुछ महीनों में कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और आगे भी ऐसे अभियानों को तेज किया जाएगा।
➡️ हिमाचल प्रदेश पुलिस का यह अभियान दर्शाता है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अब कोई रियायत नहीं बरती जाएगी और तस्करों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।