राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मंदिरों एवं तीर्थस्थलों में दिव्यांगों, वृद्ध और शारीरिक रूप से अक्षम श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। उन्होंने यह मुद्दा राज्यसभा में रखते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित मंदिरों और तीर्थस्थलों तक पहुंचने के लिए एस्कलेटर और लिफ्ट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएं।
डॉ. सिकंदर कुमार ने सदन में कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के रूप में जाना जाता है और यहां कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थल व शक्तिपीठ स्थित हैं, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चूंकि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है, इसलिए अधिकतर मंदिर ऊंचे पहाड़ों पर स्थित हैं, जहां तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को कठिनाई होती है। विशेष रूप से दिव्यांग, वृद्ध और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को इन तीर्थस्थलों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि उचित सुविधाएं न होने के कारण कई श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने से वंचित रह जाते हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, डॉ. सिकंदर कुमार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि हिमाचल के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों और मंदिरों में एस्कलेटर और लिफ्ट जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि हर व्यक्ति सुगमता से दर्शन कर सके।