चंबा के चुराह में बेलचे से वार कर साली के पति की हत्या, आरोपी फरार

चंबा के चुराह में बेलचे से वार कर साली के पति की हत्या, आरोपी फरार

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल के भनोटी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में पुन्नू राम (48) की बेलचे से वार कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पुन्नू राम की साली के पति राज कुमार उर्फ राजू पर है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने राजू की पत्नी झाझूं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

पुन्नू राम, जो मूलतः चुराह के चिली गांव का निवासी था, अपनी ससुराल भनोटी में घर जमाई के रूप में रह रहा था। उसकी पत्नी रत्नो देवी ने बताया कि उनकी शादी को 20 साल हो चुके थे और वे अपने ससुराल में खुशहाल जीवन बिता रहे थे।

20 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे, रत्नो देवी की बहन झाझूं अपने पति राज कुमार उर्फ राजू (निवासी कलेरा) के साथ मायके आई थी।

शाम करीब 6 बजे, पुन्नू राम और राज कुमार के बीच जमीन विवाद को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि राज कुमार ने गुस्से में आकर बेलचे से पुन्नू राम के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रत्नो देवी ने बताया कि घटना के बाद उनकी चीख-पुकार सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत थाना तीसा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पत्नी के बयान दर्ज किए।

फरार है आरोपी, पत्नी हिरासत में

घटना के बाद आरोपी राज कुमार उर्फ राजू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी पत्नी झाझूं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि राज कुमार की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

एसपी चंबा ने किया घटनास्थल का दौरा

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया।

मृतक का शव चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

पुलिस जांच जारी

थाना तीसा पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।