घायलों को पहुंचाने के लिए आईजीएमसी में बनाया गया विशेष कॉरिडोर-डॉ जनक.

ठियोग में हुई बस दुर्घटना में घायलों को आईजीएमसी में तुरंत उपचार शुरू करवाने के लिए विशेष कॉरिडोर बनाया गया है.ताकि घायलों को यहां पहुंचने व तुरंत उपचार शुरू करने में कोई परेशानी न हो.आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार अस्पताल में घायलों को तुरंत चिकित्सा सेवा देने के लिए विशेष चिकित्सक टीम बनाई गई.जोकि दुर्घटना में घायलों की तुरंत चिकित्सीय जांच कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि आपात स्थिति के दौरान रक्तजांच,ब्लड बैंक,एक्सरे,सीटी स्कैन,अल्ट्रासाउंड आदि सेवाओं को अलर्च पर रखा गया है.ताकि किसी भी प्रकार की जांच में देरी न हो.

गौरतलब है कि दुर्घटना में घायल बीस लोगों को आईजीएमसी लाया गया है.जबकि एक मरीज ठियोग अस्पताल से बिना रैफर किए स्वयं ही आईजीएमसी में पहुंच गया है.डॉ जनक राज ने कहा कि सरकार सभी मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हर सम्भव मदद कर रही है.