हड़सर कुगति सड़क मार्ग यातायात के लिए हुआ अवरुद्ध.

हड़सर कुगति सड़क मार्ग पर हुआ भूसंख्लन,यातायात बंद.

बीती शाम हड़सर के समीप कुगति सड़क मार्ग पर भूसंख्लन होने के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.कुगति की ओर जाने वाले लोग बुढ्डल नदी के तट के पास से गुजरते पुराने पैदल मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं जोकि जोखिम भरा भी है.हड़सर से मणिमहेश की ओर जाने वाले मार्ग जोकि कुगति सड़क मार्ग के ऊपरी हिस्से से गुजरता है,इसी हिस्से में स्थित जलधार मंदिर के पास हुए भूस्खलन के कारण यह मार्ग बंद हो गया है.

लोनिवि के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि बाधित स्थल पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं इसलिए राहगीर सतर्कता बरतें.उन्होंने कहा कि कल बाधित स्थल को मशीन के माध्यम से खोलने का प्रयास किया जाएगा.

गौरतलब है कि आजकल कुगति स्थित कार्तिक मंदिर के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही ज्यादा रहती है.वहीं मणिमहेश यात्रा के दौरान पार्किंग के लिए भी इसी सड़क मार्ग का उपयोग किया जाता है.अगर भूसंख्लन वाले भूभाग को ठीक न किया गया तो यह बरसात व मणिमहेश यात्रा के दौरान जोखिम पैदा कर सकता है.