व्यक्ति ने पत्नी, सास-ससुर पर किया जानलेवा हमला, ढाई साल के बेटे को दूसरी मंजिल से फेंका

मंडी जिला के अंतर्गत तहसील संधोल की भूर पंचायत में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना घटी। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, सास और ससुर पर जानलेवा हमला किया और अपने ढाई साल के बेटे को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस हमले में घायल पत्नी, सास और बच्चे को नागरिक अस्पताल संधोल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना के आरोपी भरत पठानिया (34) पुत्र हरनाम सिंह तहसील टिहरा की कोट पंचायत का निवासी है। भरत का विवाह सुषमा देवी (34) के साथ करीब 4 साल पहले हुआ था। सुषमा देवी के पिता हेमराज के अनुसार, विवाह के बाद करीब 2 साल तक उनका दामाद बेटी पर मारपीट करता रहा, जिसके कारण सुषमा मायके में रहने लगी थी।

हेमराज ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी के माता-पिता सुलह कराने आए थे। दोपहर के समय भरत भी वहां पहुंच गया। उसने सुषमा और अपनी सास कलावती को कमरे में बंद कर दिया और उन पर तेजधार हथियार से वार कर दिए। जब हेमराज अपनी बेटी और पत्नी को बचाने आए तो भरत ने उन पर भी हमला किया, जिससे हेमराज के गले में हल्की चोट आई। इसके बाद आरोपी ने अपने ढाई साल के बेटे को दूसरी मंजिल से पटक कर नीचे फेंक दिया, जिसमें बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भरत पड़ोस में ही स्थित गऊशाला में छिप गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह घटना इलाके में दहशत का माहौल बना रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे आरोपी को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।