भरमौर मुख्यालय में आज प्राकृतिक आपदा प्रबंधन पर बैठक बुलाई गई.बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने की.बैठक में लोक नर्माण विभाग के अलावा सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक के निर्णयों को फाइलों से निकाल कर धरातल पर लाएं ताकि आम लोगों को इनका लाभ मिल सके.उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र को भूकम्प सम्भावित क्षेत्र जोन पांच में शामिल किया गया है .वहीं इस भूभाग में भूसंख्लन व भारी हिमपात के कारण जान माल का नुक्सान होता रहा है.ऐसे नुक्सान से बचने अथवा उसे कम से कम करने के लिए भरमौर क्षेत्र को होली,गरोला,बड़ग्रां,भरमौर,हड़सर,बड़ग्रां जोन में विभक्त कर उनमें लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे जानकारी दी जाएगी.उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग स्कूल व कॉलेज के छात्रों सीपीआर का प्रशिक्षण दे ताकि समय पर किसी की जान बचा सकें.उन्होंने सभी अधिकारियों को बैठक के निर्णयों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए.