भरमौर की ग्राम पंचायत खणी की एक आटा चक्की में घुसे जंगली भालू की चपेट में आने से दो लोग बाल बाल बच गए। गनीमत रही कि भालू इन दोनों युवाओं को छकाता हुआ बाहर की तरफ भाग गया। मंगलवार सुबह लगभग दस बजे आहन्डो गांव में आटा चक्की का मालिक विपिन कुमार अपने ग्राहक बिक्कू के साथ मशीन के अंदर गया तो देखा कि कुछ आटे की बोरियां फ़टी पड़ी है,जैसे ही वे इन्हें समेटने लगे तो भालू गुर्राता हुआ उनकी ओर झपटा,दोनो युबक चिल्लाए तो भालू दूसरी ओर मशीन के फट्टे तोड़ते हुए बाहर निकल गया। विपिन कुमार ने बताया कि भालू ने कुछ आटे की बोरियों को नुकसान पहुंचाया है,मशीन के अंदर जाते समय उन्होंने जरा भी नही सोचा था कि भालू मशीन के अंदर घुस आया होगा। इससे पहले इसी गांव से मात्र एक कि मि दूर थोबू गांव में एक घर मे तीन भालू आ घुसे थे जिन्होंने घर के मालिक को बुरी तरह से घायल कर दिया था। जंगली भालुओं का इस प्रकार घरों व मशीनों में घुस जाने से क्षेत्र के लोग सहमे हुए है ।ग्राम पंचायत खणी तथा गरीमा में अधिक संख्या में भालू दिखने की शिकायतें लोगो ने करते हुए कहा है कि विभाग किसी भी अप्रिय घटना से लोगो को बचाय क्योंकि दिन दहाड़े घरों के अंदर घुसने से तो कोई भी सुरक्षित नही रह सकता