हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस, जो राजगढ़ से ठारू जा रही थी, अचानक खाई की ओर लटक गई। घटना उस समय हुई जब बस का अगला टायर हाब्बन-चंदोल मार्ग पर स्टार नामक स्थान पर सड़क के किनारे धंस गया। इस दुर्घटना में बस में सवार 30 से 35 यात्री सुरक्षित रहे, जिसे चालक की सूझबूझ और त्वरित कार्यवाही का श्रेय दिया जा रहा है।
जैसे ही बस चालक ने अन्य वाहन को पास देने की कोशिश की, सड़क के किनारे का कच्चा डंगा धंस गया, जिससे बस का अगला टायर सड़क से बाहर निकल गया। सौभाग्य से, चालक ने शीघ्रता से ब्रेक लगा दिए और बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे किसी भी तरह की जान-माल की हानि से बचा जा सका।
यह घटना हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी सड़कों पर यातायात सुरक्षा के जोखिमों को उजागर करती है। साथ ही, यह चालकों के धैर्य और सूझबूझ की अहमियत को भी रेखांकित करती है, जिनकी वजह से अक्सर बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।