रोजाना24, चम्बा 30 मई : दी भरमौर तहसील सहकारी विपणन एवं वितरण संघ समिति’ के आम चुनाव सम्पन्न हो गए। सभा कार्यकारिणी का गठन पांच वर्ष के लिए किया गया। पंद्रह प्राथमिक सहकारी सभाओं से नामित सदस्यों ने इस चुनाव में भाग लिया । हिप्र राज्य सहकारी सभा समिति चम्बा के निरीक्षक मिलाप समियाल की निगरानी में यह चुनाव सम्पन्न हुए। समिति निरीक्षक ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें कमलेश कुमार को प्रधान,जगदीश चंद को उपप्रधान, विनोद,राम लाल व दीपराज को इस समिति का सदस्य चुना गया है।
कमलेश कुमार बने 'दी भरमौर तहसील सहकारी विपणन एवं वितरण संघ समिति' के प्रधान
