रोजाना24, चम्बा 30 अप्रैल : जिला चम्बा के विकास खण्ड मैहला की ग्राम पंचायत राड़ी के गांव फैठा, मैंलाह,गुहाला,राड़ी, ढिम्बा, गढा, त्रिलोचन महादेव, में पिछले तीन दिनों से पेयजल सेवा ठप्प पड़ी है। उपभोक्ताओं द्वारा बार बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
क्षेत्र के लोगों तिलक राज,सुभाष कुमार,खेम राज,चमन सिंह,बाल कृष्ण,सुनील क्षत्रिय, लकी ठाकुर,देश राज,महिन्द्र शर्मा,राकेश कुमार,विपन शर्मा,मनोज शर्मा ने अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग भरमौर से अपील की है कि है कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत राड़ी के इन सभी गांव में पानी की समस्या को हल किया जाए।
लोगों ने कहा कि पिछले तीन दिनों से इन सभी गांव में पानी की समस्या आ रही है विभाग को स्थानीय लोगों द्वारा कई बार बोलने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। गांव में लोगों को पेयजल के लिए नदी, नालों का सहारा लेना पड़ रहा है। पेयजल की किल्लत केवल इनसानों के लिए ही नहीं अपितु पालतु पशुओं को पानी भी पिलाने की समस्या बनी हुई है।
विभाग द्वारा लोगों स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के प्रति लापरवाही का हाल यह है कि ग्रामीणों ने जब जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों से पेयजल सेवा बहाल करने के लिए कहा तो कर्मचारियों ने कहा कि उक्त गांवों के लिए बनी पेयजल पाईपलाइन टूट गई है जिसके स्थान पर कुछ नये हिस्से जोड़े जाने हैं । लोगों के अनुसार विभागीय अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को खराब पाइप लाइन को ठीक करने के लिए कुछ पाइपें और अन्य सामान मांगने पर भी नहीं दिया ।
लोगों ने जिला प्रशासन चम्बा से भी मामले में हस्ताक्षेप कर इन गांवों में पेयजल सेवा जल्द बहाल करवाने की मांग की है।