रोजाना24, भरमौर, 28 फरवरी : जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत क्षतिग्रस्त हुए चोली पुल के पुनर्निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को कठिन हालातों से जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि यह पुल होली घाटी के लोगों के जनजीवन की रीढ है इसलिए इसका जल्द ठीक किया जाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने लोनिवि, स्थानीय प्रशासन व यहा कार्यरत विद्युत परियोजना निर्माण कम्पनियों पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दस दिनों में इस पुल के कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।
उधर प्रशासन ने पुल निर्माण कार्य में बाधा उत्पन न हो इसके दृष्टिगत वहां निर्मित अस्थाई सड़क मार्ग पर से 01 मार्च से 10 मार्च या पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है ।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 117 तथा मोटर वाहन अधिनियम 1999 नियम 184 व 196 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किए हैं।जारी आदेशों में कहा गया है कि सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमंडल होली से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवांरसी नाला पर बैली ब्रिज के निर्माण कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए अस्थाई तौर पर बनाए गए रास्ते को 10 दिनों के लिए पूर्ण रूप से बंद किया जाना है ।
उन्होंने लोगों से इस दौरान लोगों से सहयोग की भी अपील की है।