रोजाना24, चम्बा 16 फरवरी : भरमौर विस में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयासरत क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि स्वास्थ्य खंड भरमौर, मैहला व पांगी में स्वास्थ्य सेवाओं के नामपर केवल फिजूल खर्ची की गई है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल भरमौर वर्षों पूर्व अल्ट्रासाऊंड की मशीन खरीदकर रख दी गई जबकि जनप्रतिधि अपनी सरकार से एक रेडियोलोजिस्ट यहां तैनात नहीं करवा पाए। फलस्वरूप गर्भवतियों व अन्य मरीजों को अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए न्यूनतम 60 किमी दूर चम्बा मुख्यालय जाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसी ही दशा पांगी स्वास्थ्य खंड की भी है वहीं खंड स्तरीय अस्पताल मैहला की स्थिति तो और अधिक खराब है । इस अस्पताल में सफाई व्यवस्था इस कदर चरमराई हुई है कि लोग मरीजों को यहां उपचार के बजाए अतिरिक्त धन खर्च कर क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा ले जाना अधिक उचित मानते हैं।
डॉ जनक राज ने कहा कि वे इस सभी अस्पतालों की दशा को सुधारने के प्रयास कर रहे हैं पहले चरण में नागरिक अस्पताल भरमौर व होली में एक्सरे मशीनें स्थापित की गई हैं। इसके अलावा भरमौर अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड करवाने की व्यवस्था भी करवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार सहयोग करे न करे व अपने स्तर पर इस कार्य को अंजाम तक पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं। चाहे महीने में कुछ दिन ही यह सेवा लोगों को मिले लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए वे यह सेवा आवश्य मुहैया करवाएंगे ।