रोजाना24,चम्बा 13 फरवरी : आर्मी भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा आज आई०टी० आई० चम्बा में ‘’अग्निवीर भर्ती योजना’’ पर प्रशिक्षुओं की जानकारी के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया l आर्मी-भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा (सेना मैडल) के नेतृत्व में सेना के भर्ती अधिकारयों की टीम ने आई०टी०आई० के लड़कों व लड़कियों के साथ विस्तार से ”अग्निवीर योजना” के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की I प्रशिक्षुओं को सेना में भर्ती, , प्रशिक्षण अनुशासित जीवन अग्निवीर भर्ती योजना के वित्तीय, व्यक्तित्व निर्माण के बारे में लघु फिल्म के माध्यम से भी जागरूक किया l अपने अतिथ्य व्याख्यान में कर्नल मनीष शर्मा ने बताया की 21 वर्ष की आयु तक के दसवीं पास युवा जिनकी लम्बाई 163 सें०मी० (लड़के) और 162 अग्निवीर सें०मी० (लड़कियां) इसमें भाग ले सकते हैं l उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह में अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इस वर्ष से अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होगी I आर्मी भर्ती में किसी भी प्रकार को कोई आरक्षण लागु नहीं होता। केवल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात आई०टी०आई० पास अभ्यार्थियों को अतिरिक्त 40 अंक बोनस मिलेंगे । इसी प्रकार एनसीसी, स्पोर्ट्स व वार्ड ऑफ़ एक्स सर्विस मेन को भी अतिरिक्त 15 से 25 अंक बोनस मिलेंगे l अग्निवीर में भर्ती सैनकों में से 25 प्रतिशत को चार साल के बाद भी आगे लगातार सेना में सेवा करने का मौका मिलेगा। शेष को वेतन के अतिरिक्त करीब 10 लाख एकमुश्त राशि के साथ एक प्रशिक्षित और आर्मी जीवन का अनुभव के साथ समाज में अन्य क्षेत्रों में योगदान दे सकेंगे l
संस्थान के प्रधानाचार्य ई० विपन शर्मा ने कर्नल मनीष शर्मा व अन्य सेना भर्ती अधिकारिओं का ”करियर गाइडेंस” शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। आई०टी०आई० चम्बा के प्रशिक्षु इस शिविर में जानकारी प्राप्त करने के लिए काफी उत्साहित दिखे।उन्होंने अग्निवीर भर्ती से संबधित कई प्रश्न भी पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। विपिन शर्मा ने कहा कि अग्निवीर के प्रथम बैच में भी संस्थान के 3 प्रशिक्षु भर्ती हुए हैं और वर्तमान में आर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं l