रोजाना24, चम्बा 17 जनवरी : शपथ ग्रहण करने के उपरांत पहली बार अपने विस क्षेत्र पहुंचे विधायक डॉ जनक राज ने भरमौर विस क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी । पांगी-भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने क्षेत्र के लोगों की सामान्य समस्याओं के निवारण के लिए आज लोनिवि विश्रामगृह भरमौर में आसन जमा दिया।
इस दौरान लोगों ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, व रोजगार से सम्बन्धित समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया । विकास खंड मैहला के जड़ौता, द्रोबी, रोंडी, टाटारी, तागी, गुआं, व संकल गांवों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक के समक्ष निर्माणाधीन सड़क मार्ग के बंद पड़े कार्य को फिर से शुरू करवाने की मांग की। इस अवसर पर थोकला गांव व भियाट के लोगों ने भी उनके गांवों के लिए सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की। इस दौरान दर्जनों युवाओं ने रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग अपने विधायक के समक्ष उठाईं।
विधायक डॉ जनक राज ने 17 लोगों की जरुरतों व समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर विधायक ने 11 मरीजों का स्वास्थ्य जांच भी की जनमें से दो लोगों को आईजीएमसी शिमला में आगामी चिकित्सीय परीक्षण करवाने का परामर्श दिया।
अपने पहले दिन के काम के दौरान उनके पास दर्जनों प्रार्थना पत्रों का अंबार लग गया। डॉ जनक राज ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव कदम उठाएंगे । उन्होंने कहा कि दूर दराज के लोगों को अपनी समस्याएं लेकर मेरे पास न आना पड़े इसके लिए वे विस के चारों जॉन के अलग-अलग स्थानों पर उनके नजदीकी गांवों में शिविर आयोजित करेंगे। ताकि लोगों की समस्याओं की सुनवाई उनके पंचायत या जोन में हो।