रोजाना24, चम्बा ,7 जनवरी : विद्युत उप मंडल चंबा -2 के अनुभाग खज्जियार, सरोल, मरेडी, साहू व चनेड के अंतर्गत आने वाले 177 उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।
जानकारी देते हुए सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि 177 उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन उपभोक्ताओं ने पिछले दो माह से बिल जमा नहीं करवाया है। उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर काटे जाने वाले बिजली कनेक्शन को पुनः बहाल करने के लिए उपभोक्ता को 250 रुपए की अतिरिक्त धनराशि जमा करवानी होगी।