भरमौर विकास खंड की ग्राम पंचायत घरेड़ में एक युवक की गिरने से मृत्यु

रोजाना24, चम्बा 02 जनवरी 2023 : आज दोपहर बाद मत्सय फार्म घरेड़ के समीप एक युवक सड़क से नीचे गिर गया । वहीं नजदीक एक घर से लोगों ने उसे नीचे खाई में गिरे हुए देखा तो वे तुरंत उसे भरमौर स्थित अस्पताल ले गए लेकिन युवक मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान ऋतिक, आयु 20 वर्ष पुत्र जालम सिंह गांव धुड़ैणका, डाकघर घरेड़, तहसील भरमौर जिला चम्बा के रूप में हुई है। 

पुलिस ने सीआरपीसी 174 के अतंर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि परिवारिक सदस्यों व स्थानीय लोगों के ब्यान के अनुसार ऋतिक अपनी खच्चरों को लाने के लिए घरेड़ नाला की ओर जा रहा था इस दौरान पहाड़ी से गिरता एक पत्थर उसे आ लगा। जिस कारण वह सड़क से नीचे जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल ऋतिक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *