रोजाना24,चम्बा 30 नवम्बर : आज सुबह गरोला के घटैली नाला में मिली हैं धातु की 18 प्रतिमाएं । घराट चलाने वाले स्थानीय निवासी को सुबह नाले में एक लाल रंग की पोटली मिली । पोटली खोल कर उसमें छोटे आकार की यह प्रतिमाएं मिली । उक्त व्यक्ति ने इन प्रतिमाओं को अपने घराट में रखकर स्थानीय लोगों को इस बारे में सूचित किया तो लोग अपनी अपनी समझ अनुसार मूर्तियों के बारे में कयास लगाने लगे ।
लोगों ने इस बारे में पुलिस व स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी ।राजस्व विभाग की ओर से पटवारी भानू मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया ।
पुलिस ने प्रतिमाओं को कब्जे में लेकर उनकी फोटो पुरात्तव विभाग को भेजी।पुलिस थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने कहा कि पुरात्तव विभाग नए कहा है कि यह प्रतिमाएं प्राचीन महत्व की नहीं हैं । बहरहाल प्रतिमाएं पुलिस थाना भरमौर में रखी गई हैं व इनकी जांच की जा रही है ।
ग्राम पंचायत प्रधान गरोला अजय कुमार ने कहा कि उक्त मूर्तियां खंडित लग रही हैं हो सकता है कुठेड़ जलविद्युत परियोजना में कार्यरत किसी व्यक्ति ने इन्हें पूजा योग्य न होने के कारण जल में प्रवाहित किया हो जोकि इस स्थान पर अटक गई हैं ।