आंकड़े : मतदान बहिष्कार करने वाले बूथ में सर्वाधिक 95.42 तो किंयूर में मात्र 4.76 प्रतिशत हुआ मतदान

रोजाना24, चम्बा 13 नवम्बर : गत दिवस हिप्र विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए । इन विस चुनावों में मतदान से सम्बंधित कई प्रकार आंकड़े सामने आए सामने आए हैं।

यहां हम केवल 2-भरमौर अनुसूचित जनजाति आरक्षित विस क्षेत्र में हुए मतदान के कुछ दिलचस्प आंकड़े प्रस्तुत करेंगे। मतदाताओं को सौ प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से सरकारें हर वर्ष लाखों रुपये खर्च कर रही हैं लेकिन कहीं सौ प्रतिशत मतदान हुआ हो ऐसा आंकड़ा इस बार भी देखने को नहीं मिला है।

इस बार इस विस क्षेत्र में 1 प्रतिशत कम मतदान हुआ है । विस चुनाव 2017 में 72 जबकि इस बार 70.99 प्रतिशत मतदान हुआ है।   गौरतलब है कि विस चुनाव 2017 चुनाव भी नवम्बर माह में ही हुए थे। 78583 मतदाताओं में 1प्रतिशत मतदान कम होने का मतलब पिछले चुनावों की अपेक्षा इस चुनाव में 786 मत कम पड़े हैं। मतदान में एक प्रतिशत की कमी क्यों आई है इस पर निर्वाचन विभाग की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भरमौर विस क्षेत्र के मतदान केंद्र भदरा जहां के लोगों ने वर्ष 2012 के विस चुनावों में विकास कार्य न होने के विरोध में मतदान बहिष्कार कर दिया था लेकिन गत दिवस हुए विस चुनाव में इसी बूथ पर 95.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बूथ पर 125 लोगों ने मतदान किया है जबकि पिछले विस चुनावों में 93 मत पड़े थे। इस विस क्षेत्र में 11 मतदान केंद्रों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है जिनमें हड़सर में 87.33, धारेड़ी में 86.49, डल्ली में 85.00, प्रगवाल में 83.53, जन्नी में 82.41,चूड़ू में 82.26, बलोठ में 82.25, प्रीणा में 81.20, कलवारा में 80.35, कुठार में 80.34, सुप्पा(फर्क) में 80.24 व पालधा में 80.15 प्रतिशत मतदान हुआ ।

एक ओर इस विस क्षेत्र के इन 11 मतदान केंद्रों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान होने से निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम को कुछ सीमा तक सफल माना जा सकता है जबकि इसी चुनाव में छः मतदान केंद्र ऐसे रहे जहां 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ ।

50 प्रतिशत से कम मतदान केंद्रों की सूचि में आने वाले सभी केंद्र भरमौर उपमंडल के अंतर्गत आते हैं । यहां मतदान केंद्र किंयूर में 4.76 प्रतिशत मतदान हुआ,यहां केवल 4 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया । मतदान केंद्र उरना में 19.17, ग्रौंडा में 29.66, चुंनेड में 34.52, कलाह में 37.14 व बजोल में 49.81 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि निर्वचन विभाग जनजातीय क्षेत्र के कुछ भागों में अभी भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक नहीं कर पाया है।