हिमपात ! भरमौर की पहाड़ियों से नीचे चारागाहों तक उतर आया हिमपात

रोजाना24, चम्बा 29 सितम्बर : इस वर्ष मौनसून अभी समाप्त नहीं हुा कि सर्दियों ने दस्तक देना आरम्भ कर दिया है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज वर्षा शुरू हुई । रिहायशी भागों मेों जहां वर्षा का दौर जारी था उसी समय क्षेत्र की पहाड़ियों पर हिमपात शुरू हो गया। यूं तो इस वर्ष सितम्बर माह में भरमौर की पहाड़ियों पर दो बार हिमपात हो चुका है लेकिन अब हिमपात निचले भागों की ओर उतरता दिख रहा है।  

आज मणिमहेश,कुगती व चोबिया की पहाड़ियों की में भेड़पालकों की चारागाहों तक हल्का हिमपात हुआ है। असमय शुरू हुए हिमपात से तापमान अचानक गिर गया है। खरीफ की फसलें अभी खेतों में हैं तो सेब का तुड़ान भी जारी है ऐसे में हिमपात अगर रिहायशी भागों तक हुआ तो ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वहीं दूसरी ओर भेड़ों से ऊन उतारकर निचले गर्म भागों की ओर जा रहे भेड़पालक अभी भरमौर की इन्हीं चारागाहों पर मौजूद हैं। हिमपात के कारण भेड़पालकों के माथे पर भी चिन्ता की लकीरें खिचने लगी हैं।