रोजाना24, चम्बा 28 सितम्बर : भरमौर में अपने पालतु पशुओं में लम्पी स्किन जैसे लक्षण देखकर पशुपालक घबरा गए। भरमौर उपमंडल में कुछ दिनों से पशुपालक अपने मवेशियों में लम्पी स्किन बीमारी जैसे लक्षण की शिकायत कर रहे हैं। मवेशियों में बीमारी की सूचना पा कर पशु पालन विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं। ग्राम पंचायत भरमौर के गोसण गांव से पशु पालकों ने पशु चिकित्सालय भरमौर में जानकारी दी कि गांव में कुछ पशु लम्पी स्किन जैसी बीमारी की चपेट में आ गए हैं। सूचना प्राप्त होते ही विभागीय सहायक निदे्शक राकेश भंगालिया के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों का एक दल गोसन गांव में पशुओं में बीमारी की जानकारी लेने पहुंचा।
सहायक निदेशक भेड़ विकास राकेश भंगालिया ने कहा कि प्रथम दृश्ट्या यह लम्पी स्किन बीमारी नहीं लग रही । उन्होंने कहा कि मक्खी व मच्छरों के काटने से मवेशियों के खुर व चमड़ी में संक्रमण हुआ है। संक्रमित पशुओं का उपचार आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है इस बीमारी का उपचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय तक भरमौर क्षेत्र से लम्पी स्किन बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है बीमार पशुओं से नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।