महाविद्यालय भरमौर में हिंदी दिवस पर आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं

रोजाना24, चम्बा 14 सितम्बर : राजकीय महाविद्यालय भरमौर में आज हिंदी दिवस का आयोजन किया गया । समारोह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरिंदर चौहान मुख्यातिथि रहे। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिंदी विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।भाष्ण प्रतियोगिता में पहला स्थान बीए द्वित्तीय वर्ष की छात्रा गामिनी देवी,दूसरा स्थान अदिति ठाकुर बीए प्रथम वर्ष व तीसरा स्थान आरूषी शर्मा बीए द्वित्तीय ने प्राप्त किया।

नारा लेखन में पहला स्थान निरंजना कुमारी बीए तृत्तीय वर्ष, दूसरा स्थान काजल बीए तृत्तीय वर्ष व तीसरा स्थान आयूष कुमार बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया ।   

चित्रकला में प्रथम स्थान दिवाँशी बीए तृत्तीय वर्ष,द्वित्तीय स्थान तब्बू शर्मा बीए द्वित्तीय वर्ष व तृत्तीय स्थान अनुज चाढ़क बीए द्वित्तीय वर्, ने प्राप्त किया ।

काव्य पाठ प्रतियोगिता में चंद्रेश कुमारी बीए अंतिम वर्ष ने पहला, रीता शर्मा बीए प्रथम वर्ष ने दूसरा व तीसरी स्थान रूम देवी बीए प्रथम वर्ष का छात्रा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व पर व्याख्यान दिया गया । मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों से मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल वोटर हैल्प लाईन एप्प में पंजीकरण की विधि समझायी ।

हिंदी दिवस पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य लेख राज ने कहा कि हिंदी भाषा को आत्मसात करने से इस भाषा का मान-सम्मान और बढ़ेगा।