काश ! मणिमहेश यात्रा इस मार्ग से होती तो यूं बाधित न छोड़ते इस सड़क मार्ग को

रोजाना24, चम्बा,(भरमौर) 12 अगस्त – भरमौर उपमंडल में बीती शाम से थला-सिरड़ी सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बाधित है। ग्राम पंचायत बड़ग्राम व पूलन को भरमौर उपमंडल मुख्यालय से जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर बीती शाम गुरथू घार के पास भारी चट्टाने आ दरकीं जिससे सड़क मार्ग पर यातायात ठप्प हो गया है। सड़क मार्ग बंद होने के कारण बाधित स्थल को पार करने के लिए लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। ग्राम पंचायत पूलन प्रधान अनीता कपूर ने कहा कि सड़क बहाल करने का कार्य जारी है। सड़क मार्ग बंद होने के कारण ग्राम पंचायत बड़ग्राम व पूलन के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क मार्ग खोलने में जुटी मशीनरी को सायं करीब छः बजे काम से हटाकर शेष कार्य कल के लिए छोड़ दिया गया है। लोनिवि ने लोगों को तर्क दिया कि बाधित स्थल पर और चट्टाने खिसक रही हैं। जबकि लोगों का कहना है कि विभागीय कर्मचारियों को बड़ी चट्टानें तोड़ने के लिए आवश्यक मशीनरी व सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई गई थी जिस कारण सड़क मार्ग बहाली का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि मणिमहेश यात्रा इस मार्ग से होकर होती तो उनका सड़क मार्ग एक घंटे में यातायात के लिए बहाल हो जाता।