भरमौर के कई सम्पर्क मार्ग बाधित, प्रंघाला नाले पर निर्माणाधीन पुल भी हुआ क्षतिग्रस्त

रोजाना24,चम्बा 08 अगस्त : भारी वर्षा के कारण जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कई सम्पर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं ।

आज सुबह हुई वर्षा के कारण चम्बा भरमौर सड़क मार्ग बग्गाबग्गा में सुबह सड़क मार्ग रहा बाधित  व चलेड घार नामक स्थानों पर अवरुद्ध हुआ जिसे थोड़ी देर बाद बहआल कर दिया गया ।इसके अलावा घरेड़-चोबिया सम्पर्क सड़क मार्ग पर धनौर के पास भारी चट्टानें आ दरकी हैं जिससे इस मार्ग पर यातायात ठप्प पड़ गया है ।

उधर बड़ग्रांं-पूलन सड़क मार्ग पलानी नाला के पास फिर से अवरुद्ध हो गया है । यातायात बाधा मामले में सबसे बड़ी समस्या भरमौर हड़सर सड़क मार्ग पर निर्माणाधीन पुल पर चट्टानें गिरने से क्षतिग्रस्त होना है । इसी पुल के पास से गुजरता सड़क मार्ग भी चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया है । जिस कारण भरमौर-हड़सर सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है । सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से मणिमहेश यात्रियों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी भारी समस्या उत्पन्न हो गई है । 

http://बड़ाग्रां%20पूलन%20सड़क%20मार्ग%20पर%20पलानी%20नामक%20स्थान%20पर%20बाधित%20सड़क%20मार्ग%20

नाले पर निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने से अब मणिमहेश यात्रा के दौरान इसका कार्य पूरा होने की सम्भावना भी क्षीण हो गई है ।स्थानीय लोगों ने इस पुल के लिए चयनित स्थान पर भी सवाल खड़े किए थे कि जिस स्थान पर यह पुल स्थापित किया जा रहा है उसके एक छोर पर लगातार भूस्खलन होता है ।जिस कारण पांच वर्षों से इस स्थान पर सड़क मार्ग आए दिन अवरुद्ध होतआ है । लोगों की मांग है कि पुल को मौजूदा स्थान से कुछ पीछे सुरक्षित स्थान पर निर्मित किया जाना चाहिए ।

आज बाधित हुए सड़क मार्गों की स्थिति पर अधिशासी अभियंता एनएच 154 ए एवं लोनिवि मंडल भरमौर संजीव महाजन ने कहा कि चम्बा-भरमौर सड़क मार्ग पर यातायात जारी है जबकि सम्पर्क सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए मशीनरी भेज दी गई है ।

प्रंघाला नाले पर निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पुल के क्षतिग्रस्त हिस्सों को नए सिरे से तैयार करना पड़ेगा इसमें कुछ वक्त लग सकता है । उन्होंने कहा कि उस स्थान पर भूस्खलन होने के कारण को चयनित स्थान से काफी नीचे किया गया है । जैसा कि लोग इसे चयनित स्थान से पीछे बनवाना चाहते हैं तो पुल की लम्बाई बढ़ जाएगी जोकि स्टील ट्रस ब्रिज के लिए तकनीकी रुप से सम्भव नहीं है ।